
नौतनवा में सवारी बैठाने को लेकर ई रिक्शा चालकों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के नौतनवा कस्बे में शुक्रवार को सवारी बैठाने को लेकर ई रिक्शा चालकों में जमकर मारपीट हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर गांधी चौक पर दो ई-रिक्शा चालकों के द्वारा सवारी बैठाने को लेकर तू तू मैं मैं हो गया जिसके बाद दोनों ई रिक्शा चालको में आपस में ही जमकर मारपीट हो गई । वीडियो में आपसे आप देख सकते हैं किस तरह फिल्मी अंदाज में सवारी बैठाने को लेकर ई रिक्शा चालक समेत चार लोगों में जमकर मारपीट हो रही है । सड़क पर फिल्मी अंदाज में इस तरह के मारपीट से चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल कुछ देर तक बन गया वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों ई रिक्शा को सीज करते हुए चारों लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुट गई है। इस मामले में नौतनवा थानाध्यक्ष ने बताया की सवारी बैठाने को लेकर दो ई रिक्शा चालकों में मारपीट का मामला सामने आया है पुलिस के द्वारा जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा